देश में अगस्त की शुरुआत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखे जाने के बाद अब अंतिम सप्ताह में फिर से उछाल आया है। बीते दिन कोरोना वायरस के 46 हजार 759 मामले दर्ज किए गए हैं, 31 हजार 376 मरीज रिकवर हुए और 509 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस हफ्ते में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके अलावा केरल में अब भी हालत बेहत गंभीर हैं। कल आए 46 हजार 759 मामलों में से 32 हजार 801 मामले और 179 मौतें तो केवल केरल से ही हैं।
कुल मामले: 3,26,49,947
सक्रिय मामले: 3,59,775
कुल रिकवरी: 3,18,52,802
कुल मौतें: 4,37,370
कुल वैक्सीनेशन: 62,29,89,134
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं शुक्रवार को पहली बार देश में एक दिन में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई है। देर रात एक करोड़ से अधिक डोज का आंकड़ा पार कर देश ने नया इतिहास रचा है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को बधाईयां दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देश में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश के लगभग 14 करोड़ लोगों को दोनों डोज दी गई है। जिसके बाद कुल आबादी की 10 प्रतिशत जनता फुल वैक्सीनेटेड हो गई है।