पटना: कोरोना काल में लंबे समय तक बंद रहने के बाद आज से बिहार में नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए स्कूल खुल गए हैं. वहीं, पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 16 अगस्त से वर्ग का संचालन होगा. सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण में गिरावट देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है. स्कूलों के साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी खोलने का फैसला किया गया है.
साप्ताहिक बंदी के साथ खुलेंगे दुकान
राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे. सरकार ने आज से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया है. प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे. सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी.