महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 4505 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही यहां पिछले 24 घंटे में 68 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। जबकि राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 68,375 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 4599 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 01 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 7568 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 4,97,25,694 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 63,57,833 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 61,51,956 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 1,34,064 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का प्रमाण 96.76 फीसदी और कोरोना मौत का प्रमाण 2.1 फीसदी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version