मनोरंजन जगत के कुछ बड़े नाम, जिनमें एड शीरन, मिक जैगर ए.आर. रहमान व कई अन्य हस्तियों के साथ, स्वतंत्रता दिवस पर फेसबुक पर वैश्विक अनुदान संचय के लिए एक साथ आ रहे हैं। इससे कोविड-19 राहत कार्य के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक के परोपकारी दान मिलने की उम्मीद है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट, प्रमुख मीडिया मनोरंजन कंपनी द वल्र्ड वी वांट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के साथ साझेदारी में वी फॉर इंडिया कार्यक्रम का निर्माण कर रही है, जो एक उद्देश्य-संचालित उद्यम है भारत के सबसे बड़े व सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म गिवइंडिया द्वारा समर्थित है। अनुदान जुटाने के लिए विशेष स्ट्रीमिंग पार्टनर फेसबुक इंडिया है।
वी फॉर इंडिया : सेविंग लाइव्स, प्रोटेक्टिंग लाइवलीहुड का लाइवस्ट्रीम 15 अगस्त को शाम 7.30 बजे किया जाएगा, ताकि गिवइंडिया के कोविड-19 राहत मिशनों के लिए धन जुटाया जा सके।
सेलिब्रिटी प्रतिभागी महामारी की दूसरी लहर के कारण हुई तबाही के बाद भारत में जीवन आजीविका बचाने के लिए एकजुटता समर्थन व्यक्त करेंगे। मेगा इवेंट से सभी आय का उपयोग गिवइंडिया द्वारा मानवीय सहायता प्रदान करने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के क्रिएटिव प्रोड्यूसर नमित शर्मा ने कहा, पिछले 18 महीने परिवर्तनकारी रहे हैं हमें वापस देने का महत्व सिखाया है। भारतीय समाज एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जहां लाखों लोग नौकरियों या प्रियजनों के नुकसान के कारण आर्थिक रूप से विस्थापित हो गए हैं। भविष्य की लहरें चुनौतियां ला सकती हैं, ऐसे में हमारा काम अपने साथी भारतीयों की यथासंभव मदद करना है।
उन्होंने कहा, इस फंडरेजर को एक साथ रखने के हमारे प्रयास का यह एक हिस्सा है। दुनियाभर के कई भागीदारों प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम करने से हमें यह सीख मिली है – दुनिया एक है, अच्छाई दयालुता की कोई कमी नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.