देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का मंगलवार को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट पर स्वागत करने वाले नेताओं में प्रदेश सरकार के मंत्रियों समेत लखनऊ की महापौर एवं भाजपा के पदाधिकारीगण मौजूद रहें।

एयरपोर्ट से राजनाथ सिंह चौक के लिए रवाना हो गए, जहां ज्योतिबा फुले मल्टी लेवल पार्किंग पार्क में 1710 करोड़ की 180 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकर्पण करेंगे। इसके बाद गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएस स्कूल में पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।

लखनऊ में साढ़े तीन घंटे के कार्यक्रम उपरांत आज ही रक्षामंत्री को तीन बजकर 15 मिनट पर दिल्ली रवाना भी होना है। आज लखनऊ को विकास की असीम परियोजनाओं की सौगात मिलेगी, इसमें पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण भी होगा। शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तमाम कार्य अंतरिम रुप में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version