प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस 2021 (15 अगस्त) के दिन लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण करेंगे। लेकिन, 15 अगस्त को अलगाववादी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता रोकने की साजिश रची है। ताकि वे ध्वजारोहण न कर सके। इस बात की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने किसानों और उनके समर्थकों से अनुरोध किया है कि ट्रैक्टर से दिल्ली की सड़कें जाम कर दें। ताकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा ना फहरा सकें। सूत्रों का कहना है कि पन्नू ने पंजाब, कश्मीर, असम और महाराष्ट्र के किसानों को तिरंगा न फहराने को कहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस वाले दिन किसानों के एक हिंसक वर्ग ने लाल किले पर धर्म विशेष का ध्वज लहरा दिया था। इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में जमकर हिंसा भी हुई थी।

इस मामले के संबंध में दिल्ली के पुलिस के द्वारा कई लोगों की गिरफ्तार की जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में 15 अगस्त के पहले और मानसून सत्र के बीच की अवधि को लेकर अलर्ट जारी किया है।

अलर्ट के मुताबिक, ड्रोन के जरिए दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम दिया जा सकता है। 15 अगस्त से पहले पाकिस्तान वेस्ड आतंकी और अराजक तत्व दिल्ली को दहला सकते हैं। इसलिए दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। ऐसा बताया जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी थी। ऐसे में इस दिन ही आतंकी दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version