देश की आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में भारत को और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज देश आजादी के लिए लड़ने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहा है. भारत ने सदियों तक आजादी के लिए संघर्ष किया. पीएम ने कहा कि देश सभी महापुरुषों पंडित नेहरू, बाबा साहेब अंबेडकर, सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देता है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है’. पीएम ने कहा, ‘हर देश की विकासयात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वो देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है. खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है. भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड में सीना तानकर खड़े रहे हेल्थ वर्कर्स की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘कोविड के दौरान हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कार्यकर्ता, वैज्ञानिक जो वैक्सीन तैयार कर रहे थे और करोड़ों नागरिक जो सेवा की भावना के साथ काम कर रहे थे, ये सभी जिन्होंने इस दौरान दूसरों की सेवा करने के लिए अपना हर पल समर्पित किया, हमारी प्रशंसा के पात्र हैं’.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version