नयी दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन और फ्लिनकार्ट को झटका। सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों कंपनियों के खिलाफ जांच के मामले में दखल देने से इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने कथित प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लघंन के लिए ई- कॉमर्स अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने दोनों कंपनियों के जांच में शामिल का समय चार हफ्ते जरूर बढ़ा दिया है।
बता दें कि प्रतिस्पर्धा आयोग, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कथित तौर पर प्रतिस्पर्धा कानूनों के उल्लंघन के आरोप में जांच कर रहा है। थोड़ी राहत प्रदान करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों को जांच मे सहयोग करने के लिए 4 हफ्ते की मोहलत जरूर प्रदान की है।