Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए देश में बड़े स्‍तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दावा किया है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए कोवैक्सीन की एक डोज काफी है. ICMR के अध्‍ययन में कहा गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को दी जाने वाली कोवैक्सिन की एक डोज से मिलने वाली एंटीबॉडी प्रतिक्रिया, कोरोना से संक्रमित नहीं हुए व्‍यक्ति को मिलने वाली दो डोज के लाभ के बराबर फायदा दे सकती है.

ICMR ने कहा कि सार्स सीओवी-2 वायरस से संक्रमित हो चुके व्‍यक्ति को बीबीवी152 वैक्‍सीन की एक खुराक दिया जा सकता है. जिससे लोगों को सीमित वैक्सीन आपूर्ति का ज्यादा लाभ दिया जा सके. ICMR ने बताया कि शोध के लिए फरवरी 2021 से मई 2021 के बीच कोवैक्सिन लगवा चुके 114 हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के ब्‍लड सैंपल की जांच की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार तक देश में कोविड-19 टीकों की 63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 65 लाख से अधिक खुराक दी गईं. शुक्रवार को कोरोना टीके की 1,00,64,032 खुराक देकर रिकॉर्ड बनाया गया. रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जाहिर की थी.

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 45,083 नए मामले सामने आए. इस दौरान 460 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है. केरल में कोरोना के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 31,265 नए मामले सामने आए. लगातार चौथे दिन केरल में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या 30 हजार को पार कर गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version