पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव कम करने की दिशा में हाल में हुए कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता के अनुरूप दोनों देशों के जवान गोगरा पेट्रोलिंग प्वाइंट-17A से पीछे हट गई है. दोनों देशों के बीच 12 दौर की सैन्य स्तर की बातचीत में इस पर सहमित बनी थी. भारतीय सेना की तरफ से शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी गई.

सेना की ओर से यह कहा गया कि भारत और चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता के परिणामस्वरूप दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में गोगरा इलाके से सैनिक हटाने पर सहमत हुए हैं. दोनों पक्षों द्वारा निर्मित सभी अस्थायी ढांचों, अन्य अवसंरचनाओं को नष्ट कर दिया गया है और परस्पर तरीके से सत्यापित किया गया है. भारतीय और चीनी पक्ष ने गोगरा में अग्रिम मोर्चे पर सैनिकों की तैनातियों को चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से रोका है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version