रांची। सरकार गिराने की साजिश मामले के दो आरोपितों की जमानत याचिका पर मंगलवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जांच कर रहे आईओ के द्वारा टाइम पिटीशन दायर किया गया। आईओ ने कोर्ट से आग्रह किया कि केस डायरी जमा करने के लिए थोड़ा और वक्त दिया जाए। क्योंकि पिछले दिनों लॉ एंड ऑर्डर के कार्य में व्यस्त रहने के कारण केस डायरी दाखिल करने में असमर्थ रहे। अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 24 अगस्त निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए इस मामले की केस डायरी की मांग की थी। दोनों आरोपितों निवारण प्रसाद महतो और अमित सिंह के अलावा अभिषेक दुबे ने भी अपनी जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
उल्लेखनीय है कि बीते नौ अगस्त को सरकार के खिलाफ साजिश रचने की जानकारी पर रांची के बड़े होटलों में स्पेशल ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर तीन लोगों अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।आईपीसी की धारा 419,420 124ए,120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सरकार गिराने के खिलाफ कुछ लोग काम कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को रिमांड पर भी लिया था। उन्होंने कई लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।