जज हत्याकांड की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में स्थगित, हाइकोर्ट में होगी
रांची। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की हत्या के मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआइ की ओर से जांच की प्रगति रिपोर्ट सौंपी गयी। इस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया एनवी रमन्ना ने झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रत्येक सप्ताह मामले का मॉनीटर करने का आग्रह किया है। सीबीआइ की ओर से दाखिल की गयी सील बंद रिपोर्ट पर चीफ जस्टिस ने कहा कि इसमें तो कुछ भी नहीं है। इसमें न तो आरोपितों की मंशा का जिक्र है और न ही कारण बताया गया है। सीबीआइ की ओर से उपस्थित हुए सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है। मामले की जांच हो रही है। चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित करते हुए सीबीआइ को अब मामले की स्टेटस रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह झारखंड हाइकोर्ट को सौंपने का आदेश दिया। साथ ही झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस ने देश में अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों के खिलाफ बढ़ रही ऐसी घटनाओं के प्रति चिंता जतायी और कहा कि इससे न्यायिक पदाधिकारी आतंकित हैं। हमें ऐसा वातावरण तैयार करना होगा जिससे अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारी सुरक्षित महसूस कर सकें।