फेल विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट करके पास किया जाये : इंदरजीत सिंह
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जैक के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर एनएसयूआई ने प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड के चेयरमैन अरविंद सिंह का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। इंदरजीत सिंह ने उनसे कहा कि जिस प्रकार बिहार बोर्ड और अन्य बोर्ड की ओर से बिना कोई कंप्लीमेंट्री एग्जाम लिए हुए सभी बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है उसी प्रकार जैक भी सभी फेल छात्रों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट करके पास करे। जैक चेयरमैन ने कहा कि जल्द ही इस मामले में निर्णय लिया जायेगा। मामला मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संज्ञान में है। बहुत जल्द छात्र हित में फैसला लिया जाएगा। मौके पर आरुषि वंदना ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए अविलंब उन्हें उतीर्ण करने की घोषणा की जाये। गौरतलब है कि जैक बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का जो परिणाम घोषित किया गया है वह बिना परीक्षा के ही जारी किया गया है। इसमें ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जिन्हें बिना किसी ठोस कारण के ही फेल कर दिया गया है। इस परिणाम में बहुत सी त्रुटियां भी हैं। वहीं हजारों विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। मौके पर आकाश, अमन, संदीप, राहुल, आतिफ, विनी और तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।