Parliament Monsson Session 2021 Live: आज भी संसद में विपक्ष ने अपना रुख नहीं बदला। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और हाथों में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले पर सरकार को घेरने और दबाव बनाने की साझा रणनीति पर चर्चा की। राहुल गांधी के न्योते पर कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता यहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर मिले। हालांकि आप और बसपा का कोई नेता बैठक में नहीं पहुंचा।संसद से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए पढ़े यहां…
लाइव अपडेट
11:52 AM, 03-Aug-2021 दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
11:26 AM, 03-Aug-2021 सार्थक और समृद्ध चर्चा ही पीएम की इच्छा: प्रहलाद जोशी प्रधानमंत्री ने आज कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। एक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि बिल सरकार के हैं, ये गलत है बिल गरीब लोगों के कल्याण के लिए हैं। पीएम की इच्छा है कि सार्थक और समृद्ध चर्चा होनी चाहिए। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इसकी जानकारी दी।
11:17 AM, 03-Aug-2021 राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई। यहां तक कि विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए।