उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पिछले 4 महीने से बंद पड़े स्कूल एक बार फिर खुल गए हैं। राज्य में सोमवार से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोल दिया गया है। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्र-छात्राओं को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है।
राजधानी लखनऊ में स्कूल में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं का फूलों से स्वागत किया गया। लखनऊ में कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट में शिक्षकों ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाएं प्रारंभ हुई। इंदिरा नगर के आरएलबी स्कूल में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए क्लासेस शुरू कराई गईं।
50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले गए स्कूल
बता दें, प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के बाद योगी सरकार ने स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने का फैसला लिया था। सरकार के निर्देश के बाद 16 अगस्त से कोविड प्रोटोकॉल के साथ चार महीने बाद 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्टयूट्स खोल दिया गया है। हालांकि, अभी हर सेशन में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई है।