अवंतीपोरा के पंपोर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतकवादियों को मार गिराया। हालांकि अभी तक उन आंतककियों की पहचान नहीं हो पायी है।
बता दें कि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर ज्वाइंट आॅपरेशन चला रही है और इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है।
इससे पहले गुरुवार को राजौरी जिले के थन्ना मंडी इलाके में सुरक्षाबलों ने ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के खउड भी शहीद हो गए थे। राजौरी जिले के थन्ना मंडी इलाके में अगस्त महीने में हुई मुठभेड़ की दूसरी घटना है। इससे पहले 6 अगस्त को थन्ना मंडी क्षेत्र में छह अगस्त को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version