कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब त्रिपुरा पर निगाहें जमा चुकी है। पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी कुछ दिनों पहले ही त्रिपुरा गए थे जहां राज्य प्रशासन के साथ उनका जबरदस्त टकराव हुआ है। बनर्जी समिति तृणमूल कांग्रेस के 20 से अधिक नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब तृणमूल कांग्रेस के आठ सांसदों समेत 10 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एक बार फिर त्रिपुरा जा रहा है।
्पार्टी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सांसद डोला सेन के अलावा काकली घोष दस्तीदार, अर्पिता घोष, प्रसून बनर्जी, प्रतिमा मंडल, अपरूपा पोद्दार, अबीर रंजन विश्वास और अबू ताहिर खान त्रिपुरा के लिए रवाना हो रहे हैं। इसके अलावा तृणमूल नेता बसुंधरा गोस्वामी और शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु भी त्रिपुरा जा रहे हैं। सांसद शांतनु सेन और कानून मंत्री मलय घटक पहले से ही अगरतला में हैं। तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल वहां बैठक करेगा और अगले कार्यक्रम पर फैसला करेगा।