रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की 34वीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच आज पूरा राज्य कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस को मना रहा है । निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी । उनकी नेतृत्व क्षमता अदभुत थी । युवाओं के वे मार्गदर्शक थे । वे अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन सदैव झारखंड वासियों के दिलों में बसे रहेंगे । झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो को शहादत दिवस पर शत-शत नमन । मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और विनोद पांडेय ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version