रांची। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड सरकार से 12वीं में गलत तरीके से अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास करने की अपील की है।

उन्होंने रविवार को कहा कि पांच प्रतिशत अंक ग्रेस के रूप में देने का प्रावधान है। कुछ नंबरों से जो विद्यार्थी फेल हुए हैं, ग्रेस मार्क्स से वे पास हो जायेंगे। इसके साथ ही जिनकी प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं हो पायी है, उसका भी अवसर छात्रों को दिया चाहिए। इससे उनका भविष्य सुरक्षित हो पायेगा। उन्होंने कहा कि नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। मेधावी के छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार कर सरकार उनका हौसला तोड़ रही है।

रघुवर ने कहा कि हेमंत सरकार खुद को युवाओं की सरकार कहती है लेकिन शुरू दिन से ही युवाओं के विरोध में कार्य कर रही है। चाहे नियुक्ति का मामला हो या बेरोजगारी भत्ता देने का मामला हो हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है। मेडिकल की सीट बढ़ाने के मामले में भी हेमंत सरकार का रवैया निराशाजनक है। इस पर भी असंवेदनशील हेमंत सरकार का घमंड इतना कि विरोध करने पर छात्राओं पर लाठी बरसाई जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version