भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के तत्वावधान में कांके कोंगे गांव में राखी मेकिंग कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें होप संस्था के सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
बच्चों ने एक से एक बढ़कर आकर्षक और रंग-बिरंगी राखियां बनाई और सबका मन मोह लिया। उनकी प्रतिभा की शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने जमकर सराहना की। इस अवसर पर बच्चों ने कहा कि देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों की कलाई रक्षाबंधन के दिन सुनी न रहे, इसलिए ग्रामीण युवतियां और बच्चे अपने हाथों से राखी बनाकर भेजेंगे। साथ ही साथ बच्चों को देश के वीर जवानों को वीरता की कहानी भी सुनाई गई ।
इस अवसर पर राखी मेकिंग कार्यशाला में बेहतरीन राखी बनाने वाले बच्चों को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ की ओर पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है। प्रथम अभिषेक प्रमाणिक, द्वितीय नेहा कुमारी, तृतीय रूपा कुमारी आदि थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में होप संस्था के एमआर चंग, भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी के अलावा संजय प्रमाणिक, सुजीत प्रमाणिक, नवीन पाठक समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version