रांची। कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के साथ खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगारी को शनिवार को अंतरिम जमानत दी। झारखंड के इन तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 50 लाख से अधिक नकदी के साथ पकड़ा गया था।जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए हमें गलत तरीके से फंसाया है। बरामद पैसा हमारा था। हमारी रगों में कांग्रेस का खून है, हम कभी भाजपा में शामिल नहीं हो सकते। इरफान ने कहा कि ममता दीदी ऐसा क्यों की हमें नहीं पता। वे अल्पसंख्यक समुदाय से है। झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन भी है। जबकि विक्सल क्रिश्चन है और ये फादर भी है। तीन विधायक वैसे भी सरकार नहीं गिरा सकते।
बता दें कि, झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी को 30 जुलाई को हावड़ा जिले के पंचला में उनकी कार से लगभग 49 लाख रुपये नकद जब्त करने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की जांच राज्य सीआईडी को सौंप दी गयी ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि 30 जुलाई की शाम पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रोके गए विधायकों के वाहन से 49 लाख रुपये की राशि बरामद हुई। उन्होंने कहा कि विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी व उनका वाहन चालक पुलिस को यह बताने में विफल रहे कि वे इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों ले जा रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सीआईडी ने हावड़ा ग्रामीण पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी।