रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अलग-अलग तरीकों से दो लोगों से 15 लाख 96 हजार 659 रुपये की ठगी करने के मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी की गिरफ्तारी बिहार से की गई है । गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम मोहम्मद अख्तर अंसारी बताया गया है। वह बिहार के मोतिहारी जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके पास से 31 पीस घटना में इस्तेमाल किया गया विभिन्न बैंकों का डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ,तीन मोबाइल और एक पासपोर्ट बरामद किया गया है।
साइबर थाना की डीएसपी नेहा बाला ने शनिवार को बताया कि बीते 22 जून को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बासको नगर निवासी मतियस डुंगडुंग ने मामला दर्ज करवाया था । दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधी बिजली बिल का भुगतान नहीं किये जाने का झांसा देकर अल्पेमिक्स ऐप इन्स्टॉल कराते हुए 12 लाख नौ हजार 659 रूपये का बैंक खाते से अवैध निकासी कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि साथ ही एक अन्य मामला अरगोड़ा निवासी ओम प्रकाश अम्बस्टा ने बीते 13 दिसंबर 2021 को साइबर अपराधी के खिलाफ दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि बीएसएनएल सिम डिएक्टीवेट कराने के नाम पर ओटीपी मांगकर तीन लाख 87 हजार रूपये की ठगी कर ली गयी है। डीएसपी ने बताया कि दोनों मामले के अनुसंधान के क्रम में संलिप्तता के बिन्दु पर अनुसंधान करते हुए दोनों ही काण्डों में संलिप्त एक साईबर अपराधकर्मी अख्तर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किये गये अपराधी का अपराध शैली
डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इनसे बचाव के लिए साइबर अपराधी का अपराध शैली जानना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नाम का गलत उपयोग करते हुए विद्युत उपभोगताओं को एसएमएस और व्हाट्सएप कर बिजली डिस्कनेक्शन का गलत संदेश भेज कर अपने झांसे में लेकर स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन इंस्टॉल कराकर ठगी करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को मोबाईल नम्बर डिएक्टीवेट होने के नाम पर विभिन्न नम्बरों से कॉल करते हैं और मोबाईल नम्बर एक्टीवेट करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड का नम्बर लेकर ठगी करने का काम करते हैं।
अपराध से बचने के तरीके
डीएसपी ने साइबर अपराधियों के अपराध से बचने के तरीके भी बताए। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस तरह के एसएमएस के झांसे में आकर उनमें दर्शाये मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क न करें एवं इस संबंध में झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड के वेवसाईड पर सत्यापन करने के लिये दर्शाये गये टोलफ्री नम्बर 18003456570 अथवा ईमेल आईडी [email protected] पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।