रांची । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई। चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उक्त राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर बच्ची को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है।