अशोक पांडे की हत्या का बदला है अमित बक्शी हत्याकांड : भरत
रामगढ़। हाल में हुई अमित बख्शी हत्याकांड की ज़िम्मेवारी अमन साहू गैंग सक्रिय सदस्य भरत पांडेय ने ली है। इस मामले में आज़ाद सिपाही को वाटसप कॉल पर बात कर ली है। इसके अलावा उसने एक मैसेज भी भेजा है। मैसेज में कहा कि मैं अमन साहू गैंग से भरत पांडे बोल रहा हूं। बीते दिनों हुए अमित बक्शी हत्याकाण्ड का मैं जिम्मेवारी ले रहा हूं।अमित बक्शी की हत्या मेरे चाचा स्वर्गीय अशोक पांडे का बदला है। मेरे चाचा अशोक पांडे जो अपराध और पांडे गैंग को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ कर समाज़ में सम्मानित जिंदगी जी रहे थे। पर विकास तिवारी के इशारे पर मेरे चाचा की हत्या हुई और इस घटना में अमित बक्शी भी शामिल था। विकास तिवारी गैंग आज से अपनी उल्टी गिनती शुरू करे…. मेरे चाचा स्वर्गीय अशोक पांडे की हत्या में शामिल शूटर से लेकर शेटर को मारूगा।