रांची। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की रांची में जनजाति मुद्दों को लेकर एक सम्मेलन करेंगे। यह सम्मेलन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के बाद जनवरी-फरवरी माह में होगा। सम्मेलन में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी राजधानी आने का निमंत्रण दिया जाएगा। इस बाबत मंगलवार को कार्यकारी अध्यक्ष और उनकी बेटी सह नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।

मुलाकात के बाद बंधु तिर्की ने बताया कि राहुल गांधी से उनकी यह एक औपचारिक मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने राजधानी में जनजाति मुद्दे पर करने वाले सम्मेलन को लेकर राहुल गांधी को निमंत्रण दिया। इसपर उन्होंने रांची आने पर सहमति जता दी। बंधु ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ख़त्म होने के बाद यह सम्मेलन रांची में आयोजित होगा।

बंधु तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान संगठन की मजबूती, महंगाई पर बातचीत हुई। साथ ही चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित महारैली सहित सरना धर्म कोड और जनजाति से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version