झारखंड विधानसभा के मॉलसून सत्र के तीसरे दिन भी भाजपा फ्रंट फूट दिखाई दे रही है। विधानसभा के मुख्य द्वार पर भाजपा के नेताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि खान खनिज लूटनेवाली सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिये। भाजपा विधायक दल के सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि इस सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर उनके विधायक प्रतिनिधि और प्रेस सलाहकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। राज्य में खनिज खदान की लूट हो रही है। सरकारी योजनाओं के लिए बालू नहीं मिल रहा है लेकिन बालू की अवैध ढुलाई जारी है। राज्य में भ्रष्टावार चरम पर है इसलिए राज्य सरकार को इस्तीफा देना चाहिये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version