रामगढ़। जिले के भुरकुंडा रिवर साइड में रविवार को सीसीएल कर्मी और उसकी पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई। सीसीएल कर्मी अजीत सिंह और उनकी पत्नी अनीता देवी गीला कपड़ा सुखाने के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गए। अजीत सिंह वर्तमान में पिपरवार में पदस्थापित थे।

जानकारी के अनुसार घर में जहां कपड़ा टांगने का तार लगाया गया था वहीं पर बिजली का हाइवोल्टेज तार गुजरा था। इसी बिजली के तार का कटा हिस्सा कपड़ा टांगन में सटने से हादसा हुआ। अजित सिंह को बचाने के दौरान पत्नी अनिता देवी भी हादसे की शिकार हो गई। दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version