रांची। झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। राज्य में जारी राजनीतिक अनिश्चितता के बीच मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन के नेतृत्व में तीन बसों में यूपीए विधायक खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित लतरातू डैम पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पूरी कैबिनेट और यूपीए के विधायकों ने खूंटी के लतरातू डैम में डेरा डाल दिया है। कोई यहां बोटिंग कर रहा है तो कोई खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहा है।
डैम के डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया। छत के टेरिस पर खड़े होकर कई विधायक डैम की तस्वीरें निकाल रहे हैं। गेस्ट हाउस कैंपस में कैटरिंग के साथ-साथ कुर्सियां और गद्दे भी ले जाए गए हैं। गेस्ट हाउस की पूरी सुरक्षा व्यवस्था को खूंटी के एसपी अमन कुमार ने संभाल रखी है। मुख्यमंत्री समेत कई विधायकों ने डैम में बोटिंग का लुत्फ उठाया। इस बीच बड़े नेता आगे की रणनीति पर भी मंथन कर रहे हैं।