रांची। एफसीआई गोदाम से दो हजार बोरी अनाज की चोरी का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में डिविजनल मैनेजर नीरज कुमार ने चुटिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफसीआई गोदाम चुटिया में स्थित है। वहां से दो हजार बोरा गेहूं और चावल की चोरी हो गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में कर रही है।

जानकारी के अनुसार दो हजार बोरी अनाज की चोरी की घटना जुलाई महीने में हुई थी। हालांकि, इसकी जानकारी दो दिन पहले हुई। इसके बाद डीपो मैनेजर सहित एफसीआई के कर्मी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस घटना में शामिल आरोपित घटना के बाद फरार हो गए है। थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने शनिवार को बताया कि एफआइआर दर्ज कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version