रांची। चारा घोटाला से जुड़े अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट फिर से सीबीआइ कोर्ट में जमा कर लिया गया है।
बता दें कि 14 जून 2022 को रांची सीबीआइ की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया था। लालू यादव के अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने सीबीआइ कोर्ट के स्पेशल जज दिनेश राय की कोर्ट में पासपोर्ट जमा कर दिया है। सीबीआइ कोर्ट के आदेश के बाद लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिन्यूअल कराने का रास्ता साफ हुआ था। चारा घोटाला में दोषी करार दिये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट सीबीआइ की विशेष अदालत ने जमा करा लिया था। सीबीआइ कोर्ट ने पासपोर्ट जमा कराने के साथ ही लालू प्रसाद यादव के देश से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी थी।
नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की गयी थी
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की ओर से पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की गयी थी। लालू प्रसाद यादव की ओर से दाखिल याचिका पर कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया था।
Related Posts
Add A Comment