धनबाद। हावड़ा दिल्ली ग्रैंड कार्ड रेल लाइन से जुड़ी एमपीएल तक जाने वाली रेल ट्रैक के नीचे भू धसान की घटना घटी है। एमपीएल के लिए रैक से कोयला की आपूर्ति रोक दी गई है। धनबाद के निरसा क्षेत्र में डीवीसी और टाटा की संयुक्त उपक्रम मैथन पावर लिमिटेड तक रेलवे के रैक से कोयला की आपूर्ति करने के लिए बिछाई गई रेलवे ट्रैक के बीचों बीच 20 फीट के दायरे में धसान होने से मिट्टी धंस गई। भू धसान से लगभग 50 मीटर के दायरे में धरती पर दरारें पड़ गई हैं।
ऐसा नहीं है कि इस ट्रैक पर भू धसान की यह पहली घटना है। वर्ष 2021 में भी एमपीएल की रेल लाइन भू धसान की चपेट में आ चुका था ,तब लगभग एक सौ फीट के दायरे में जमीन धंसी थी।आज फिर हुए भू धसान की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं।भू धसान की घटना के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है।अधिकारियों का घटना स्थल का दौरा शुरू हो गया है लेकिन कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।