नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने डिजायर टूर एस की 166 कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। एमएसआई ने बताया कि इन कारों की एयरबैग कंट्रोल यूनिट में दिक्कत पाई गई है।

रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बुधवार को बताया कि बिना किसी खर्च के कंपनी डिजायर टूर एस की कारों की मरम्मत करेगी। एमएसआई ने जिन 166 कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया है, वे सभी कारें 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच बनी है। मारुति की डिजायर टूर एस 1197 सीसी की 5 सीटर कार है। इसकी राजधानी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.05 लाख रुपये है, जो एक लीटर पेट्रोल में 19.95 किमी तक जा सकती है।

मारुति सुजुकी की शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक इन कारों में बिना किसी खर्च के एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदला जाएगा। कंपनी के मुताबिक एयरबैग कंट्रोल यूनिट में डिफेक्ट आने की वजह से यह जरूरत के समय काम नहीं करेगा। इसलिए ग्राहकों को कंपनी ने इसके रिप्लेसमेंट होने तक कार नहीं ड्राइव करने की सलाह दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version