रांची। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रांची के कांके क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के दौरान 14 अगस्त को घर में तिरंगा लगाने के दौरान करंट लगने से तीन बच्चों को खोने वाले परिजनों से रविवार को उनके घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिजनों को पांच-पांच लाख (कुल 15 लाख) रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर तत्काल नौकरी देने का भरोसा दिया।

मिथिलेश ठाकुर ने पीड़ित परिजनों से कहा कि दुःखद घटना में परिवार ने तीन होनहार बच्चों को असमय खो दिया, इसकी भरपाई संभव नहीं है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं और उनके निर्देश पर ही वह पहुंचे हैं। उन्होंने दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ सरकार के खड़े रहने की भी बात कही।

मंत्री ने पीड़ित परिवार को कहा कि सहायता राशि जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर नौकरी देने का निर्णय लिया है, उस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए भी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version