कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई गोसाई टोला स्थित तालाब में डूबने से रविवार संध्या 5:30 बजे एक बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार लोकाई के चार बच्चे सौम्या सिन्हा (13), सुमित कुमार (12), हर्षिका कुमारी (12) और अंकेश कुमार (13) बगल के तालाब के पेड़ घूमने गए थे। इसी दौरान चारों बच्चे पानी में उतरे और डूबने लगे। तीन बच्चे एक दूसरे को पकड़ कर निकल गए, जबकि एक बच्चा अंकेश कुमार मिट्टी में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिलीप सिन्हा के अनुसार दो-तीन दिन पहले उस तालाब में पानी नहीं था और कुछ लोगों के द्वारा एक जगह पर मिट्टी का उठाव कराया गया था। बीते शनिवार को मूसलाधार बारिश होने के कारण तालाब में पानी भर गया। बच्चों को यह पता नहीं था कि तालाब में एक जगह मिट्टी उठा है। बच्चों को लगा पानी थोड़ा है और देखने के लिए नजदीक गए और उस गड्ढे में चारों बच्चे गिर गए।