हाथरस जिला अस्पताल में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डायलिसिस यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन किया। अब किडनी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को डायलिसिस के लिए मोटा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। जिला अस्पताल में एक रुपये का पर्चा बनवाकर मरीज इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। यह सुविधा बुधवार से शुरू हो गई।
किडनी के रोगों से ग्रस्त मरीजों को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। प्राइवेट अस्पताल में डायलिसिस कराने के लिए करीब पांच हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जिससे मरीजों के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई खर्च होती है। अब हाथरस के किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए मोटा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बुधवार को जिला अस्पताल में दस बेड के डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ हो गया।अब यहां एक रुपए में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल में एक दिन में कुल 18 मरीजों की डायलिसिस की जाएगी। अभी सिर्फ छह मशीनों पर ही डायलिसिस शुरू की गई है। इस दौरान डीएम रमेश रंजन, सदर विधायक अंजुला माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, सीएमओ मंजीत सिंह व सीएमएस सूर्य प्रकाश सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।