धनबाद। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां अचानक गम में तब्दील हो गई। दरअसल झंडा फहराने के दौरान एक कोलकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि चार अन्य कोल कर्मी करंट से बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान मो. दिलशाद अहमद (38)के रूप में कई गई है, जबकि हादसे के दौरान चार कर्मचारी झुलस गए है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक छड़ीदारडीह का रहने वाला था। घटना के बाद संयुक्त मोर्चा और ग्रामीण, कोलियरी चेकपोस्ट पर शव के साथ नियोजन व मुआवजा की मांग कर रहे हैं। लोगों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version