- जनवरी में बीच सड़क रोका गया था काफिला, कार्यक्रम किये बगैर लौटे थे पीएम
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री पंजाब आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी मोहाली जिला के मुल्लांपुर में बने होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच जनवरी को पंजाब दौरे पर आए थे। उन्हें फिरोजपुर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करना था। किसान आंदोलन के चलते उनका काफिला 15 मिनट फिरोजपुर के प्यारेआणा गांव फ्लाईओवर पर खड़ा रहा जिसके चलते प्रधानमंत्री को कार्यक्रम में भाग लिए बगैर ही लौटना पड़ा था।
अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आ चुकी है जिसके चलते माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मंच से पंजाब की कई मांगें प्रधानमंत्री के समक्ष रख सकते हैं। प्रधानमंत्री के समारोह स्थल से दो किमी इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इलाके को नो फ्लाई जोन बना दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। पिछली बार सुरक्षा चूक के चलते इस बार करीब सात हजार जवान ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।
पुलिस के अलावा स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स के अफसर सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं। एसपीजी की टीमें मोहाली पहुंच चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए अस्पताल के सामने ही 3 हैलिपेड बनाए गए हैं। आसपास के इलाकों से बिजली के खंबे हटा दिए गए हैं। आसपास फुटपाथ को तोड़कर सड़क बना दी गई है। फिलहाल पीएम का हेलीकॉप्टर से आकर उसी से वापस जाने का प्रोग्राम है। हालांकि प्रशासन की तरफ से सिक्युरिटी ब्लू बुक के हिसाब से वैकल्पिक रूट भी तैयार कर लिया गया है।