रांची। नक्सली हमले में शहीद हुए झारखंड पुलिस के छह जवानों सहित 14 पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस वीरता पदक मिला है। साथ ही एक इंस्पेक्टर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पदक पाने वाले सभी पदाधिकारियों, कर्मियों की सूची जारी कर दी है।
नक्सली हमले में शहीद हुए छह जवानों में सिपाही अजय कुजुर, देव कुमार महतो, कुंदन कुमार सिंह, अजीत ओरेया, परमानंद चौधरी और कृष्णा प्रसाद नयपान शामिल हैं। इसके अलावा जमशेदपुर सिटी एसपी के विजय शंकर, सब इंस्पेक्टर सुशील टुडू, सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन राय, सिपाही रंजीत कुमार, सिपाही छोटे लाल कुमार, सब इंस्पेक्टर फगुवा होरो, इंस्पेक्टर लालेश्वर महतो और सब इंस्पेक्टर रामेश्वर भगत शामिल हैं।
साथ ही 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है। इनमें डीएसपी अरविंद कुमार, डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर विमलकांत कुमार, सब इंस्पेक्टर साकिर अंसारी, सब इंस्पेक्टर जेम्स टोप्पो, सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, हवलदार मुकरू सुंडी, हवलदार बलराम बहादुर सिंह, हवलदार सुभाष धोबी, सिपाही मंगल गुरुंग और लालू लामा शामिल हैं। इसके अलावा चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेंकटेश प्रसाद को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है।