रांची। झारखंड के सबसे बड़े हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज रिम्स में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। लगातार हो रही बारिश के कारण हॉस्टल की बाउंड्री वाल और एक विशाल पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से पांच बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। राहत की बात यह है कि वहां रहने वाले किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
घटना की जानकारी ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने सुपरवाइजरों को दी। जूनियर डॉक्टरों ने इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी है। स्टूडेंट्स लंबे समय से हॉस्टल की व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे। इसके बावजूद ना तो वार्डन ने इस ओर ध्यान दिया और ना ही रिम्स के अधिकारियों ने। इसका खमियाजा हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स भुगत रहे हैं।