वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने जलवायु विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। लंबी जद्दोजहद के बाद अब इसे डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाले सदन में भेजा जायेगा। वहां इसी हफ्ते इसके पारित होने उम्मीद है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे सीनेट में पेश किया था। अमेरिका में कुछ ही महीने बाद मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं। ऐसे समय इस विधेयक का पारित होना देश में बहुत समय से लंबित घरेलू आर्थिक एजेंडे के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

डेमोक्रेटिक सीनेट के बहुमत वाले नेता चक शूमर ने कहा कि एक साल से अधिक की कड़ी मेहनत के बाद सीनेट इतिहास बना रही है। हवाई के एक डेमोक्रेट सीनेटर ब्रायन शेट्ज ने कहा- “अब मैं अपने बच्चे की आंखों में देख सकता हूं और कह सकता हूं कि हम वास्तव में जलवायु के बारे में कुछ कर रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में अमेरिकी संसद के निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) ने दो हजार अरब डॉलर के इस विधेयक को मंजूरी दी थी। सांसदों ने 213 के मुकाबले 220 मतों से इस विधेयक को मंजूर किया था। यहां से इसे सीनेट (ऊपरी सदन) भेजा गया था।

प्रतिनिधि सभा की मंजूरी मिलने पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि यह विधेयक अमेरिका के कामकाजी और मध्यमवर्गीय लोगों का पुनरुत्थान करके देश की अर्थव्यवस्था को बेहतरी के रास्ते पर ले जाने में सक्षम होगा। यह विधेयक हाल के वर्षों में सबसे महंगा विधेयक है। इसमें कर, स्वास्थ्य देखभाल, पर्यावरण, शिक्षा, आवास और अन्य नीतियों का पुन: निर्धारण किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version