कानपुर। हास्य कलाकार गजोधर भइया उर्फ राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ी राहत भरी खबर कानपुर शहर वासियों एवं उनके चाहने वालों के लिए आयी है। कोलकाता से वापस लौटी न्यरोलॉजिस्ट के प्ररामर्श से दिल्ली में भर्ती राजू के स्वस्थ्य में ग्यारहवें दिन कुछ सुधार होने की खबर मिली है। शुक्रवार शाम तक उनकी हालत ठीक नहीं थी। हालांकि शनिवार भोर में उनका ब्लड प्रेशर नियंत्रण में आया है। चिकित्सकों ने अब परिवार के किसी भी सदस्य को आईसीयू में जाने पर रोक लगा दी है।

हास्य कलाकार गजोधर भइया उर्फ राजू श्रीवास्तव के शरीर में संक्रमण फैलने के बाद, उनकी पत्नी शिखा को आईसीयू में जाने की अनुमति थी। लेकिन अब चिकित्सकों ने संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सीय टीम के अतिरिक्त अब उनके पास कोई नहीं जाएगा। उनके उपचार में लगा नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी टाइम में आईसीयू से बाहर नहीं आता है।

हास्य कलाकार के भाई सीपी ने बताया कि शुक्रवार देर रात कोलकता से वापस लौटी अनुभवी चिकित्सक प्रो. पदमा ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उनकी हालत में सुधार शुरू हो गया है और धीरे धीरे सबकुछ ठीक हो जायेगा। वह हम लोगों के लिए सबसे अच्छे हास्य कलाकार हैं।

चिकित्सकों ने दिमाग में हुए इंफेक्शन को नियंत्रण पा लिया है। उनका हृदय सरलता से काम कर रहा है। अबतक एंटीबायोटिक औषधियों के अधिक डोज दिये जा रहे थे। हालांकि अब कम कर दिया गया है। उन्हें अब पुनः दूध देना शुरू कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में उनके भाई दीपू श्रीवास्त ने अपने फेसबुक पर एक बीडियो जारी करके, उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी दी और कहा कि वह अतिशीघ्र आप लोगों के बीच वापस लौटेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version