-स्वतंत्रता दिवस पहले उल्फा (स्व) और एनएससीएन (के) ने बनाया निशाना

गुवाहाटी। स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार की घोषणा करने वाले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) स्वाधीन (स्व) और एनएससीएन (के) के कैडरों ने मंगलवार तड़के असम रायफल के तीन शिविरों को निशाना बनाकर हमला किया। हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। इस संबंध में प्रशासन या सेना का औपचारिक बयान नहीं आया है।

असम रायफल द्वारा हाल ही में स्थापित तीन शिविरों पर एनएससीएन और उल्फा (स्व) ने मोर्टार से हमला करने के बाद अंधाधुंध गोलीबारी की। हमला मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे किया गया। बताया गया है कि यह हमला अरुणाचल प्रदेश और म्यांमार की सीमा पर नको, पांग्सुपास एवं नगालैंड के सेरमता में किया गया।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई। गोलीबारी सुबह 5 बजे तक चली। मौके पर दो एंबुलेंस भेजी गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी तक न तो उल्फा (स्व) और न ही एनएससीएन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मौके के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version