बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी और भाजपा में ब्रेकअप तय। नीतीश ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है, जिससे साफ हो गया है कि नीतीश भाजपा को छोड़ राजद के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। भाजपा कोटे से नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे। नीतीश सरकार में भाजपा कोटे के 16 मंत्री राज्यपाल से मिलकर उन्हें मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

सीएम नीतीश ने राज्यपाल से मिलने का मांगा वक्त, दे सकते हैं इस्तीफा
बिहार की सियासत में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांग लिया है। बताया जा रहा है कि नीतीश के साथ तेजस्वी भी राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश इस्तीफा भी सौंप सकते हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version