पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों सहित देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 508 स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे।
बिहार के 49 स्टेशन 2,584 करोड़ की लागत से आधुनिक बनेंगे। अब हर स्टेशन के सिटी सेंटर के रूप में विकास होगा। इन स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। इन रेलवे स्टेशन पर देश की राजनीतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। यात्रियों की सुविधाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, मल्टी लेवल पार्किंग, लिफ्ट एक्केलेटर, ट्रेवलेटर, वेटिंग एरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज, दिव्यागों, महिलाएं और बुजुर्ग यात्रियों के लिए कई सुविधाएं यहां मिल सकेगी।
बिहार में समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर समेत 12 प्रमुख स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस कार्य पर कुल एक हजार पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद प्रिंस राज और एमएलसी तरुण कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर रेल मंडल के जिन 12 स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया, उनमें समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, सहरसा, नरकटियागंज, सुगौली के साथ सलौना, बनमंखी, मधुबनी, सकरी एवं जयनगर स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों के ऐतिहासिक महत्व के साथ पीपी शेल्टर, भवनों व हाई लेवल प्लेटफार्म का निमार्ण एवं लिफ्ट समेत अन्य आधुनिक सुविधा के कार्य कराये जायेंगे।
समस्तीपुर स्टेशन के विकास के लिए 24.1 करोड़, दरभंगा 340 करोड़, सीतामढ़ी 242 करोड़, बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़, सहरसा 41करोड़, नरकटियागंज 29.3 करोड़, सुगौली 23.3 करोड़, सलौना 22.3 करोड़, बनमंखी 21.5 करोड़, मधुबनी 20 करोड़, सकरी 18.9 करोड़ और जयनगर स्टेशन के लिए 17.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है।