रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पोस्टकार्ड लिखकर रांची के एलपी पब्लिक स्कूल के 600 बच्चों ने स्वर्णरेखा नदी और इक्कीसो महादेव को बचाने की अपील की है। कक्षा पांच से लेकर 10 तक के 600 बच्चों ने ये पोस्टकार्ड लिखे हैं।
अभियान की शुरूआत करने वाले सुधीर शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कार्यालय से जबतक संज्ञान नहीं लिया जाता तबतक यह अभियान चलेगा। प्रथम चरण में रांची, बुण्डू, मैक्लुस्कीगंज और रामगढ़ में यह अभियान चलाया जाएगा। समिति का लक्ष्य कम से कम 21 लाख पोस्टकार्ड लिखकर अपील करनी है। झारखंड के प्रत्येक परिवार के सदस्य पोस्टकार्ड के माध्यम से स्वर्णरेखा और इक्कीसो महादेव को बचाने की अपील करेंगे तो निश्चित रूप से हमारी बातें सुनी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्वर्णरेखा उत्थान समिति स्वर्णरेखा को बचाने और इक्कीसो महादेव को संरक्षित करने की मुहिम विगत कई दिनों से चला रही है। पिछले 13 अगस्त को समिति ने लोगों में जनजागरुकता के उद्देश्य से स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल रानीचुआं से इक्कीसो महादेव तक की 21 किलोमीटर की कांवर यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें 400 से अधिक कांवरियों ने भाग लिया था।