अभिनेता आमिर खान नितिन देसाई को अंतिम विदाई देने कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो पहुंचे। नितिन को अंतिम विदाई देने के बाद आमिर ने मीडिया से बातचीत करते हुए नितिन देसाई से अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताया।

आमिर खान ने कहा, “नितिन और मैं एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। यह बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना है। मुझे नहीं पता ये सब कैसे हुआ। मुझे इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा। आत्मघाती कदम उठाने की बजाय अगर वे मदद मांगते तो बेहतर होता। नितिन देसाई बहुत रचनात्मक थे। उन्होंने कई फिल्मों के लिए बेहतरीन काम किया है। उन्हें अपने काम से बहुत प्यार था। हमने एक प्रतिभाशाली व्यक्ति खो दिया है, वह बहुत खास थे।”

आमिर ने नितिन देसाई के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया कहा, “वह अपनी बेटी की शादी से पहले यानी 8-10 महीने पहले मुझसे मिलने आए थे। वह मुझे अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने आये थे। मैं तब शूटिंग कर रहा था। फिर हमने डेढ़ से दो घंटे तक बातें कीं। हम बहुत दिनों बाद मिले। उस वक्त वह काफी खुश नजर आ रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version