नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की सब्सिडी देने पर खुशी जताई है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।

शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन व ओणम के अवसर पर माताओं-बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपया हो जाएगी। इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महंगाई से जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने 75 लाख नये उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है। इससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए वह प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version