डुमरी उप चुनाव को लेकर एआइएमआइएम पमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को डुमरी पहुंच पार्टी प्रत्याशी मो अब्दुल मोबिन रिजवी के समर्थन में कबी हाई स्कूल मैदान में लोगों से जनसमर्थन मांगा. इस दौरान हेमंत सरकार और भाजपा को भी निशाने पर लिया. कहा कि पिछले 19 सालों से यहां के वोटर एक ही उम्मीदवार पर भरोसा जताते आए. उसने और राज्य की हमत सोरेन सरकार ने इस इलाके में एक कारखाना तक नहीं लगा सके. नतीजा यह है कि. यहां के नौजवान रोजगार के लिए पलायन को बेबस है. हेमंत सरकार में भी मॉब लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र करते कहा कि राज्य सरकार एक भी मुस्लिम के लिचिंग का शिकार नहीं होने पर झूळे बोलती रही है. इस सरकार में एक मुस्लिम मंत्री होने के बावजूद शमशाद अंसारी और अफलाख खा की हत्या हो गयी. आवसी ने कहा कि अगले 5 सितंबर को जब यहां के वोटर बोट देने जाए तो अपने और अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य की खातिर रिजवी को विजयी बनाए. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो. शाकिर साहब और अन्य भी उपस्थित थे.