मेरठ। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिना भेदभाव विकास कार्य कराए हैं। इस कारण ही 2024 में फिर से भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
संसद का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद सोमवार को पत्रकार वार्ता में मेरठ-हापुड़ क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि संसद के मानसून सत्र में सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार थी, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष चर्चा के लिए तैयार ही नहीं था। चर्चा से पहले प्रधानमंत्री के बयान वाली अव्यवहारिक शर्त विपक्ष ने लगा दी। दिल्ली सर्विस बिल के समय विपक्षी गठबंधन बचाने को इस शर्त को तोड़ दिया। विपक्ष की रूचि वास्तव में मणिपुर में नहीं, अपने गठबंधन की एकता प्रदर्शित करने में थी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान व्यवहार चिंता और निंदा का विषय है। ’फ्लाइंग किस’ मर्यादाहीनता की पराकाष्ठा है और मणिपुर जैसे गंभीर व संवेदनशील विषय पर राहुल गांधी की संवेदनहीनता को भी दर्शाता है। स्वयं लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी विपक्ष ने प्रधानमंत्री का उत्तर भी नहीं सुना।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गोपशु परियोजना निदेशालय मेरठ संसदीय क्षेत्र में ही रहेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने बाबूगढ़ में 150 एकड़ जमीन दी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने ज्वैलरी डिजाइन का कोर्स शुरू कर दिया है। बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने घनराशि दे दी है। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत हापुड़ स्टेशन आया है, जबकि मेरठ सिटी स्टेशन क्रांति नगर व स्पोर्ट्स सिटी के रूप में डिजाइन किया जाएगा। मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत इसी वर्ष चलेगी। मेरठ से हवाई उड़ान शुरू होगी।
इस अवसर पर एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि उपस्थित रहे।