बेगूसराय। केंद्र सरकार के अमृत भारत स्टेशनों के निर्माण के लिए बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के सलौना एवं लखमिनिया स्टेशन को इस योजना में शामिल कर करीब 54 करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इस योजना का संपूर्ण देश में एक साथ छह अगस्त को शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे। बेगूसराय के दोनों स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह इसमें ऑनलाइन जुड़ेंगे।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री-सह-सांसद गिरिराज सिंह ने रेलवे के योजनाओं का लिस्ट जारी करते हुए कहा कि बेगूसराय जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास में दस हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं के विकास, ट्रेनों के ठहराव और नई गाड़ियों के परिचालन पर रेलवे शीघ्र ही निर्णय लेगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल। हाजीपुर के जेडआरयूसीसी सदस्य अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि सलौना स्टेशन पर करीब 24 करोड़ एवं लखमिनिया स्टेशन पर करीब 30 करोड़ खर्च होंगे। दोनों स्टेशन पर प्रधानमंत्री के ऑनलाइन कार्यक्रम की व्यापक तैयारी की गई है। इसके लिए समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडल के डीआरएम ने विशेष कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष-सह-समस्तीपुर मंडल डीआरयूसीसी सदस्य राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि बखरी और लखमिनिया स्टेशनों के अतिरिक्त बेगूसराय और बरौनी स्टेशनों का जीर्णोद्धार कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा। लखमिनिया स्टेशन के लिए जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं मृत्युंजय कुमार वीरेश स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
भाजपा के जिला प्रवक्ता शुभम कुमार ने बताया कि सलौना स्टेशन पर रेलवे के द्वारा प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारी की गई है। अमृत भारत स्टेशन के मॉडल डिस्प्ले को आम लोगों के लिए लगाया गया है। कार्यक्रम में लोग देखेंगे और सुनेंगे कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नौ साल में रेलवे के माध्यम से आधारभूत संरचना में आमूलचूल बदलाव किए हैं।